News

योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के अलीगढ रोड स्थित शान्ति भवन ‚ सेवाकेन्द्र के माध्यम से शहर के गेस्ट हाउस श्रीराम गार्डन‚ पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज सेविका कल्पना अग्रवाल ने योगासन कराये गये।
बी०के० शान्ता बहिन‚ बी०के० मीना बहिन‚ बी०के० उमा बहिन‚ बी०के० नीतू बहिन ने राजयोग का अभ्यास कराया।
उधर ‚ शासन एवं प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी बी०के० शान्ता बहिन के सानिध्य में ब्रहमावत्सों ने सहभागिता की‚ इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकी‚ विधायक अंजुला माहौर‚ जिलाधिकारी अर्चना वर्मा‚ मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र‚ आयुर्वेदिक अधिकारी नरेन्द्र कुमार‚ जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ० अशोक चौहान सहित जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।