भव्य आयोजन के साथ मनाया गया 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
स्थान: एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा
दिनांक: 21 जून 2025
आज दिनांक 21 जून 2025 को ग्यारहवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य एवं विशाल आयोजन जिला प्रशासन, आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा में अत्यंत उत्साह एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष योग दिवस की थीम रही – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा. जयवीर सिंह जी, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उनके साथ जिलाधिकारी आगरा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आगरा आयुष विभाग के योग गुरु श्री के. पी. सिंह द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर डॉ. एम. एस. आलम (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, आगरा), डॉ. प्रभात कुमार कुलश्रेष्ठ (जिला होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी) सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से आर्ट गैलरी म्यूज़ियम से पधारी बीके मधु दीदी, बीके माला बहन, बीके संगीता बहन, बीके साधना, बीके सवित्री बहन, बीके रेखा बहन, बीके महावीर सिंह भाई एवं अन्य ब्राह्मण भाई-बहनों ने पूरे जोश और उमंग के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
बीके मधु दीदी, बीके माला दीदी और बीके संगीता बहन द्वारा माननीय मंत्री जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। मंत्री जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा योग एवं आध्यात्मिक जागरूकता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा,
“योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आंतरिक सशक्तिकरण का मार्ग है। ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाओं से हमें योग के साथ राजयोग को भी जीवन में अपनाना चाहिए, जिससे तनाव से मुक्ति पाई जा सके।”
कार्यक्रम में लगभग 3000 प्रतिभागियों ने भाग लेकर स्वस्थ समाज और एकता के संदेश को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।