News

Agra: ग्यारहवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह – ब्रह्माकुमारीज़ की सक्रिय सहभागिता

ग्यारहवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह – ब्रह्माकुमारीज़ की सक्रिय सहभागिता

आगरा, 15 – 21 जून 2025:
“योग : एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” (Yoga for One Earth, One Health) थीम के साथ ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, आगरा जिले में विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। 15 जून से 21 जून 2025 तक पूरे जिले में योग सप्ताह के अंतर्गत रैली, योगाभ्यास सत्र, प्रशिक्षण और जनजागरूकता अभियान चलाए गए।

🌿 1. एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम: जन-जागरण रैली और योग अभ्यास

15 जून को जिला प्रशासन एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन हुआ जो एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होकर सदर बाजार होते हुए पुनः स्टेडियम में संपन्न हुई।
इस रैली में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से बीके संगीता बहन, बीके सावित्री बहन, बीके विभोर भाई, और अनेक बीके भाई-बहनों ने भाग लिया।
रैली के पश्चात सामूहिक योगाभ्यास आयोजित हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों ने योग को केवल शारीरिक अभ्यास न मानकर, मन और आत्मा की शुद्धता व परमात्मा से कनेक्शन जोड़ने का माध्यम बताया।

क्षेत्रीय विधायक जी को ईश्वरीय सौगात देते हुए बीके संगीता बहन, सावित्री बहन

🧘‍♀️ 2. न्यू सुरक्षा विहार म्यूजियम: योग प्रशिक्षण सत्र

योग सप्ताह के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ (म्यूजियम) न्यू सुरक्षा विहार स्थित में विशेष योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यहाँ बीके सावित्री बहन द्वारा उपस्थित सभी भाई-बहनों को योगाभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर म्यूजियम प्रभारी बी के मधु बहन, बीके माला बहन, साधना बहन सहित अन्य वरिष्ठ बीके बहनें भी उपस्थित रहीं।
सभी ने मिलकर योग को दैनिक जीवन का आवश्यक अंग मानते हुए इसका नियमित अभ्यास करने का संकल्प दोहराया।

🧑‍⚕️ 3. इंडियन मेनोपॉज सोसाइटी, आगरा: डॉक्टर्स व समाजसेवियों हेतु विशेष योग शिविर

इंडियन मेनोपॉज सोसाइटी, आगरा द्वारा ताज नेचर वॉक में 15 जून से प्रारंभ 10 दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बीके मधु बहन, माला बहन, साधना सहित अन्य बहनों ने चिकित्सकों, समाजसेवियों और क्लब सदस्यों को योगाभ्यास करवाया तथा दैनिक जीवन में योग की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि योग मानसिक शांति, आत्म-शक्ति और आंतरिक स्वास्थ्य को प्राप्त करने का प्रभावशाली माध्यम है।

✨ ब्रह्माकुमारीज़ बहनें का का संदेश:

“योग केवल शरीर के लिए नहीं, मन और आत्मा की स्वच्छता के लिए भी है।
परमात्मा से जुड़कर योग करने से व्यक्ति सम्पूर्ण स्वास्थ्य और आंतरिक शक्ति प्राप्त कर सकता है।” ब्रह्माकुमारीज़ संस्था ने सभी से आग्रह किया है कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और तन-मन-आत्मा की पूर्ण उन्नति की ओर अग्रसर हों।