11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्र.कु. मंजू दीदी के योग संचालन में विधायक सहित जिला प्रशासन व शहरवासियों ने किया योग अभ्यास
जिला-प्रशासन द्वारा लगातार 10 वर्षों से दिया जा रहा ब्र.कु. मंजू दीदी को योग संचालन का यह दायित्व
बिलासपुर टिकरापारा :- ग्यारहवें योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा स्व. बी.आर. यादव स्मृति खेल परिसर के इन्डोर स्टेडियम में विशाल सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छ.ग. योग आयोग की पूर्व सदस्य रहीं टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी के योग का संचालन किया। यह गौरव का विषय है कि पिछले दस वर्षों से जिला प्रशासन ने यह दायित्व मंजू दीदी को ही देते आ रहे हैं।
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिलासपुर विधायक भ्राता अमर अग्रवाल जी, महापौर बहन पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष भ्राता राजेश सूर्यवन्शी जी, बिलासपुर संभाग कमिश्नर भ्राता सुनील जैन जी, कलेक्टर भ्राता संजय अग्रवाल जी, एस.पी. भ्राता रजनेश सिंह जी समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों, नगर के गणमान्य नागरिक जन, संस्था से जुड़े सदस्य, स्काउट गाइड के बच्चे व स्कूली बच्चों ने ब्र.कु. मंजू दीदी के योग संचालन में योग अभ्यास किया। इस अवसर पर माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार बद्रीनाथ भाई भी उपस्थित रहे।
एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग व योग संगम एवं हरित योग थीम पर इस वर्ष आयोजित योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीदी ने शासन द्वारा निर्देशित सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार सभी आसन, प्राणायाम का अभ्यास कराकर संकल्प व शान्तिपाठ कराया।
स्वभाव सरल हो तो हर कार्य सरल हो जाता है – यह स्लोगन देते हुए योग को दिनचर्या का आधार बनाने, नियमित अभ्यास से एक स्वस्थ शरीर, शान्त मन और संतुलित जीवन की स्थापना करने व अपने भीतर की सकारात्मक ऊर्जा को विश्व कल्याण के लिए समर्पित करने का संकल्प सभी से कराया।
विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति है। भगवान शिव ने अष्टांग योग के माध्यम से माता पार्वती की स्मृति वापस लाई। महर्षि पतन्जलि ने योग के महत्व को सामान्य जीवन में लाने कार्य किया। हमारी सभ्यता वसुधैव कुटुम्बकम की है जो सारे विश्व के कल्याण की कामना करते हैं और ये कामना केवल सनातन संस्कृति करती है। यह दिवस के बिलासपुर ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है और इस दिवस के माध्यम से भारत की संस्कृति पूरे विश्व में फैलाने का पूरा श्रेय जाता है हमारे देश के प्रधानमंत्री जी को।
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्र.कु. मंजू दीदी के योग संचालन में विधायक सहित जिला प्रशासन व शहरवासियों ने किया योग अभ्यास