ब्रह्माकुमारीझ, जगदंबा भवन, मोटा चिलोडा, जिला:गांधीनगर के नवनिर्मित हॉल में मे बी.के.ताराबेन ने आंतर्राष्ट्रिय योग दिवस के उपलक्ष में योग शिक्षक जोषीजी के निर्देशन में 18 से 20 जून 2019 सुबह 7.00 से 8.30 योगा के कार्यक्रम आयोजन किया था । जिसमें 150 जितने होम गार्ड एमवम 100 क्लास के भाई बहन मिलाकर 250 भाई बहनों ने बडी रुची से इस निर्देशन योगाभ्यास मे भाग लिया । शारिरीक योग के पश्च्यात आत्म उन्नति के अति आवश्यक राजयोग का भी अभ्यास हंमेशा कराया गया । इस कार्यक्रम में होम गार्ड के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भ्राता सोलंकीजी, गांधीनगर समाचार दैनिक के पत्रकार भ्राता नटुभाईजी एवं संचालिका बी.के. ताराबेन हंमेशा उपस्थित रहे ।
20th June International Day of Yoga at Gandhinagar
