प्रेस विज्ञप्ति
पचास दिवसीय योग तपस्या कार्यक्रम का शुभारम्भ गृह सचिव ने किया…
रायपुर, ०९ जून: इन्दौर जोन में ब्रह्मा वत्सों की स्व उन्नति के लिए प्रस्तावित पचास दिवसीय योग तपस्या कार्यक्रम- बांध लो प्रभु को- का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ शासन के गृह सचिव भ्राता अरूण देव गौतम (आई.पी.एस.), अपर सचिव एवं प्रोटोकाल अधिकारी भ्राता सुनील अवस्थी जी, सेवानिवृत्त वित्त अधिकारी भ्राता सी. जे. खत्री जी और क्षेत्रीय निदेशिका श्रद्घेय ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
घर-घर में योग को लोकप्रिय बनाने के लिए अटल नगर (नवा रायपुर) में सेन्ट्रल पार्क में आयोजित इस योग साधना कार्यक्रम में हजारों ब्रह्माकुमार-कुमारियों ने भाग लिया। योगाभ्यास के पश्चात सत्संग कार्यक्रम रखा गया।
ब्रह्मावत्सों द्वारा राजयोग के द्वारा शान्ति एवं पवित्रता के प्रकम्पन से वायुमण्डल को शुद्घ और पवित्र बनाने के लिए गहन योग साधना किया गया। इस दौरान देश-विदेश में लोकप्रिय राजयोग मेडिटेशन के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगासनों का भी अभ्यास किया गया।