News

बिलासपुर, टिकरापारा – पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिला प्रशासन ने मंजू दीदी को योग संचालन के लिए किया आमंत्रित

बिलासपुर, टिकरापारा, 21 जून – पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर जिला प्रषासन द्वारा आयोजित सामूहिक योग के लिए सामान्य योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकॉल के अनुसार) के संचालन के लिए बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग की पूर्व सदस्या ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी जी को आमंत्रित किया गया। दीदी ने बहतराई खेल परिसर में आयोजित इस सामूहिक योग कार्यक्रम का दिषा-निर्देषन किया जिसमें योग प्रदर्षन के लिए ब्रह्माकुमारीज़ से गौरी बहन के साथ, पतंजलि, आर्ट ऑफ लिविंग व गायत्री परिवार के सदस्य शामिल रहे।

इस अवसर पर योग अभ्यास के लिए बिलासपुर जिले के विधायक भ्राता शैलेष पाण्डेय जी, बेलतरा क्षेत्र के विधायक भ्राता रजनीष सिंह जी, महापौर भ्राता किषोर रॉय जी, कलेक्टर भ्राता डॉ. संजय अलंग जी, संभागायुक्त (कमिष्नर) भ्राता भरतलाल बंजारे जी, कांग्रेस महामंत्री भ्राता अटल श्रीवास्तव जी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक भ्राता हेरमन खलखो जी, अन्य जिला अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
योग अभ्यास की पूर्णता के पश्चात् सफलता पूर्वक संचालन के लिए विधायक भ्राता शैलेष पाण्डेय जी ने ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी एवं अन्य योग प्रषिक्षकों का सम्मान किया।

yogaday tikrapara